बहुत पहले 
कुछ हरे पेडों को खा गयीं थी चट्टानें !
पेड़ॊं की फिर से हरा होनें ,उगनें की 
जिजीविषा को, इच्छा को पीस पीस कर 
अपने भीतर समोती रही चट्टानें!
किन्तु अन्ततः
उनमें न मिटने की स्पृहा के ताप से 
जल कर काली हो गयी थी चट्टानें ! 
एन्र्थासाइट बिटुमिनस लिग्नाइट ! 
 
 
No comments:
Post a Comment